विग्नेश पुथुर को कैसे मिला CSK के खिलाफ मौका? मुंबई इंडियंस के कोच ने किया खुलासा
MI vs CSK: विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे और दीपक हुडा को आउट किया. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए.

Vignesh Puthur: मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेशक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने फैंस का दिल जीत लिया. मुंबई इंडियंस (MI) के विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. इस गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube) और दीपक हुडा (Deepak Hooda) को आउट किया. बहरहाल, अब मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयवर्दने (Mahela Jayawardene) ने बताया कि विग्नेश पुथुर को मौका कैसे मिला?
विग्नेश पुथुर को कैसे मिला मौका?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, माहेला जयवर्दने और मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान विग्नेश पुथुर के टैलेंट को पहचाना. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टीम मैनेजमेंट को पॉजिटिव फीडबैक दिए. मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि विग्नेश पुथुर ने प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. लिहाजा, हमने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विग्नेश पुथुर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया. यह हमारे टीम मैनेजमेंट का अच्छा फैसला था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया
बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टागरेट हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 65 रन नॉटआउट बनाए. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
Watch: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका! फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए ईशान किशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
