नई दिल्लीः श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जयवर्धने आईपीएल के दसवें सीजन में दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के नए कोच बनाए गए हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग की जगह टीम का नया कोच बनाया गया है. पोंटिंग ने मुंबई इंडियंन्स के साथ चार बेहतरीन साल गुजारे. 



 



पोंटिंग 2013 में टीम के कप्तान भी बने थे लेकिन बाद में टीम को मिली हार के बाद खुद के अलग कर लिया था. पोंटिंग के कोच रहते 2015 में मुंबई इंडियन्स ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. 



 



 



दूसरी तरफ 39 साल के श्रीलंकाई दिग्गज जयवर्धने को आईपीएल के तीन टीम से खेलने का अनुभव है. उन्होंने शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी, बाद में टूर्नामेंट की नई टीम कोची टस्कर से भी जुड़े जबकि अंतिम बार उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से टूर्नामेंट खेला.