(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: 'रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना बड़ा झटका, लेकिन इसके बावजूद बेहद मजबूत है टीम इंडिया', पूर्व दिग्गज ने बताया कारण
T20 वर्ल्ड कप 2022 में रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना बड़ा झटका माना जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय टीम काफी मजबूत है.
Mahela Jayawardene On Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑलराउंडर रविंन्द्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, एशिया कप 2022 के दौरान रविंन्द्र जडेजा चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह T20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 में रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इस पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके महेला जयवर्धने ने T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना झटका, लेकिन...'
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑलराउंडर रविंन्द्र जडेजा भारतीय टीम में नहीं होना निश्चित तौर पर बड़ा झटका है, लेकिन विराट कोहली का वापस फॉर्म में आना और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारतीय टीम बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि रविंन्द्र जडेजा नंबर-5 के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं, क्योंकि फिर भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा के तौर पर 2 वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर होते हैं, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे सकते हैं.
इस वजह से टीम इंडिया है बेहद मजबूत
महेला जयवर्धने के मुताबिक, रविंन्द्र जडेजा के नहीं होने से भारतीय टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा एक और नुकसान है. दरअसल, अगर रविंन्द्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो लेफ्ट हैंडर बैट्समैन भी कम हो जाते हैं. वह आगे कहते हैं कि इस वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशिया कप 2022 में दिनेश कार्तिक को बाहर कर ऋषभ पंत को नंबर-5 पर आजमाया. महेला जयवर्धने ने कहा कि रविंन्द्र जडेजा इस वक्त शानदार फॉर्म में थे, लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होना बड़ा झटका है. हालांकि, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान मानते हैं कि विराट कोहली का फॉर्म में आना और जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भारतीय टीम बेहद मजबूत है.
ये भी पढ़ें-