MS Dhoni Birthday Special: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार (7 जुलाई, 2023) को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया से लेकर अपनी आईपीएल फेंचाइज़ी सीएसके लिए कप्तानी करते हुए कई खिताब जीते हैं. हाल ही में गुज़रे आईपीएल 16 (2023) में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर उनकी कप्तानी में खिताब जीता था. धोनी अब तक कुल 14 ट्रॉफी जीत चुके हैं. 


14 ट्रॉफी में धोनी ने 7 खिताब टीम इंडिया के लिए और 7 अपनी फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीते हैं. टीम इंडिया के लिए धोनी ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी, 2 टेस्ट मेस और 2 एशिया कप के खिताब जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग टी-20 के खिताब में बाज़ी मारी है. 


धोनी ने बतौर कप्तान अपनी सबसे पहली ट्रॉफी 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के रूप में जीती थी. उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2004 में किया था. इसके बाद से उनका ट्रॉफी जीतने का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद 2010 में चेन्नई की कप्तानी करते हुए धोनी ने खिताब अपने नाम किया. वहीं इसी साल माही ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टेस्ट मेस और एशिया कप का खिताब जीता. इसके अलावा 2010 में ही चेन्नई ने पहली चैंपियंस लीग टी-20 ट्रॉफी जीती. 


अब तक ये 14 ट्रॉफी जीत चुके हैं धोनी



  • 2007 - टी20 विश्व कप

  • 2010 - आईपीएल

  • 2010 - टेस्ट मेस

  • 2010 - एशिया कप

  • 2010 – चैंपियंस लीग टी 20

  • 2011 - वनडे विश्व कप

  • 2011 - टेस्ट मेस

  • 2011 - आईपीएल

  • 2013 – चैंपियंस ट्रॉफी

  • 2014 – चैंपियंस लीग टी 20

  • 2016 - एशिया कप

  • 2018 - आईपीएल

  • 2021 - आईपीएल

  • 2023 – आईपीएल


गौरलतब है कि धोनी अब तक टीम इंडिया को सबसे ज़्यादा 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रहे हैं. टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में (चैंपिंयस ट्रॉफी) धोनी की कप्तानी में ही जीती थी. 






 


ये भी पढ़ें...


Duleep Trophy 2023: टीम इंडिया से बाहर होते ही चला पुजारा का बल्ला, सूर्यकुमार यादव ने भी दिखाया दम