Mahendra Singh Dhoni Birthday: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि धोनी अपने फॉर्महाउस में क्या-क्या उगाते हैं. होमटाउन रांची में धोनी का एक फॉर्म हाउस है, जहां वो खेती करते हैं और कई चीज़ें उगाते हैं. इस बारे में खुद धोनी ने बताया था कि वो अपने फॉर्म हाउस में क्या-क्या उगाते हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘स्वराज ट्रैक्टर्स’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी कि वे अपने फॉर्म हाउस में किन चीज़ों की खेती करते हैं. उन्होंने कहा, “लिस्ट काफी लंबी है. लेकिन अगर प्रमुख रूप से बोलें तो वॉटरमेलन. मुझे लगता है कि एक रिवाज कि अगर वॉटरमेलन उगता है. सबको लगता है कि पहली फसल वॉटरमेलन की होनी चाहिए.”
धोनी ने आगे बताया, “हमने पहले वॉटरमेनल से स्टार्ट किया, पपीता. फिर एक वक़्त आया जब हमने फलों के बहुत से पेड़ लगाए. अमरूद से पेड़ लगाए. इसके अलावा पाइन एप्पल लगा हुआ है, ड्रैगन फ्रूट, हल्दी, अदरक. यह बड़ा फॉर्म है, तो मैंने सोचा जहां से भी ट्रैक्टर जाने का रास्ता है, उसके दोनों तरफ हम आम के पेड़ लगाएंगे.”
धोनी ने बताया कि वे करीब 40 एकड़ ज़मीन पर खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान उन्हें खेती में ज़्यादा वक़्त बिताने का मौका मिला था. यहां धोनी फल से लेकर सब्ज़ियों तक, काफी कुछ उगाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी के फॉर्म हाउस में कई तरह की गाय भी हैं, जिनका वो दूध भी बेचते हैं. इसके अलावा भी उनके फॉर्म हाउस में कई जानवर हैं.
बीते कुछ महीनों पहले (8 फरवरी को) ही धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के ज़रिए एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो अपने फॉर्म में ट्रैक्टर के ज़रिए खेती करते हुए दिख रहे थे. धोनी की इस वीडियो को खूब प्यार मिला था. वीडियो को 53 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया था.
ये भी पढ़ें...
ENG vs AUS 3rd Test: पहले दिन बल्ले और गेंद से दिखा मिचल मार्श का जादू, मार्क वुड ने भी झटके 5 विकेट