Mahendra Singh Dhoni Brand Value: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को विश्व कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीसीसीआई ने 2021 टी20 विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर नियुक्त किया है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी की ब्रांड वैल्यू कम नहीं हुई है.


वहीं ब्रांड धोनी अभी भी काफी बड़ा है. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से महेंद्र सिंह धोनी की ब्रांड वैल्यू में और भी बढ़ोतरी हुई है. 2020 की शुरुआत में धोनी के पास लगभग 25 ब्रांड थे. अब ये संख्या 35 के आसपास है यानी कि 10 और ब्रांड उनके नाम के साथ जुड़ गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी का सालाना रोजगार 200 करोड़ रुपये के करीब है और साल में 70 से 80 दिन अलग-अलग ब्रांड के लिए उन्हें समय देना होता हैं.


ब्रांड वैल्यू में इजाफा


महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के दोस्त और मैनेजर मिहिर दिवाकर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा हैं कि कई स्टार्ट-अप कंपनियां ने धोनी को अपने ब्रांड के साथ जोड़ा है. जिसके बाद उनका ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ा है और इसीलिए धोनी संन्यास लेने के बाद भी ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कई ब्रांड के फेवरिट हैं.


वहीं माही टीम इंडिया की तरफ से फिर से मैदान में एंट्री लेने जा रहे हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में धोनी टीम के मेंटॉर होंगे लेकिन कहीं न कहीं जब माही टीम के साथ रहेंगे तो प्रेशर सिचुएशन में विराट कोहली को ऐसे सलाह दे सकते हैं जो टीम के लिए काफी फायदेमंद होगी. माही के साथ चैंपियंस लक भी है. कैप्टन कूल अब मेंटॉर कूल बनकर टीम इंडिया को फिर से वर्ल्ड कप दिला सकते हैं या नहीं, इसके लिए नवंबर तक इंतजार करना होगा.



यह भी पढ़ें: T20 World Cup: BCCI ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया, धोनी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी