IPL Auction 2023, CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की 2 सबसे कामयाब टीम हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है जबकि महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा तकरीबन सभी टीमों की नजर ऑक्शन पर है. आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब ऑलराउंडर में शुमार ड्वेन ब्रॉवो रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. इस वजह से महेन्द्र सिंह धोनी की टीम की नजर ऑक्शन में ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेगी.


सैम कर्रन पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजर!


आईपीएल ऑक्शन 2023 में महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की नजर इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन पर होगी. ड्वेन ब्रॉवो के रिटायरमेंट के बाद सीएसके इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेल सकती है. दरअसल, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन ने खासा प्रभावित किया था. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया था. इसके अलावा सैम कर्रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन 2020 में सैम कर्रन को 5.5 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था.


क्या कहते हैं सैम कर्रन के आंकड़े?


आईपीएल ऑक्शन 2023 में सैम कर्रन की बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि सैम कर्रन की ऑलराउंडर क्षमता की वजह से नीलामी में भारी-भरकम राशि मिल सकती है. वहीं, आईपीएल में सैम कर्रन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 32 मैच खेले हैं. इन 32 मैचों में इस ऑलराउंडर ने 337 रन बनाए हैं. इसके अलावा सैम कर्रन नई गेंदों के अलावा डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम कर्रन ने 13 विकेट झटके. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में इस ऑलराउंडर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सैम कर्रन को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता.


IPL Auction 2023: दीपक चाहर हैं चोटिल, CSK की बढ़ सकती है समस्या, नीलामी में इन गेंदबाजों पर लगाएगी दांव


IPL Auction: पिछले सीज़न से कितनी अलग है इस बार की नीलामी, जानिए क्या होंगे नियम और इस साल कौन है नीलामीकर्ता