(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni घुटने की चोट से परेशान, सड़क किनारे वैद्य से सिर्फ 40 रुपये में करा रहे इलाज
Mahendra Singh Dhoni: माही अपने घुटनों का इलाज रांची के पास एक गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखने वाले वैद्य से करा रहे हैं. एक महीने से हर 4 दिन के अंतराल पर वह दवा की खुराक लेने जा रहे हैं.
MS Dhoni injury: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इन दिनों घुटनों के दर्द से परेशान हैं. माही अपने घुटनों का इलाज रांची (ranchi) के पास एक गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखनेवाले वैद्य से करवा रहे हैं. जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार (Bandhan Singh Kharwar) ने बताया कि वह प्रत्येक मरीज की तरह धोनी से भी दवा की एक खुराक के लिए 40 रुपये चार्ज करते हैं.
घर नहीं ले जा सकते दवा
वैद्य रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग थाना क्षेत्र के कातिंगकेला में पिछले 28 सालों से पेड़ के नीचे टेंट लगाकर कई तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से हर चार दिन के अंतराल पर धोनी आकर दवा की खुराक लेते हैं. दरअसल वैद्य हड्डियों की बीमारी के इलाज के लिए जो दवा तैयार करते हैं, उसे मरीजों के लिए घर ले जाने की सुविधा नहीं है.
माही को नहीं पहचान पाए वैद्य
धोनी के पहले उनके माता-पिता ने इस वैद्य से इलाज कराया था. उन्हें राहत मिली तो धोनी भी वहां पहुंचे. वैद्य बंधन सिंह खेरवार ने कहा कि वह शुरू में न तो धोनी के माता-पिता को पहचानते थे और न ही पहली बार में धोनी को पहचान पाये. उन्होंने भी अपने बारे में कुछ नहीं बताया. जब आस-पास के युवाओं ने उनके साथ फोटो के लिए भीड़ लगायी तब उन्हें इसकी जानकारी हुई.
सामान्य मरीज की तरह आते हैं
वैद्य (Bandhan Singh Kharwar) ने बताया कि धोनी (MS Dhoni) बिना सामान्य मरीज की तरह आते हैं. उनमें बड़ा आदमी होने का कोई गुरुर नहीं है. हालांकि अब हर चार दिन पर धोनी के यहां पहुंचने की खबर से उनके फैंस की काफी भीड़ जुटने लगी है. इसलिए अब वह गांव पहुंचकर गाड़ी में ही बैठते हैं, जहां उन्हें दवा की खुराक दी जाती है. पिछले एक महीने के दौरान गांव के कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं.
ये भी पढ़ें...