MS Dhoni Hosur Academy: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर खबरों में हैं. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी ने तामिलनाडु (Tamilnadu) के होसुर (Hosur) में सुपर किंग्स एकेडमी (Super Kings Academy) शुरू किया है. तामिलनाडु के होसुर स्थित महेन्द्र सिंह धोनी की 8 पिचों वाली इस एकेडमी का मकसद आने वाले भविष्य में युवा प्रतिभाओं को बेहतर ट्रेनिंग देना है. आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की मदद से इस एकेडमी को शुरू किया है.


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं महेन्द्र सिंह धोनी


गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में एक गिने जाते हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनी है. मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है.


कप्तान के तौर पर शानदार रहा है MSD का रिकार्ड


आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कप्तान के तौर पर महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड शानदार रहा है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीती थी. गौरतलब है कि साल 2020 में महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब भी खेल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: डेल स्टेन का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से मोहम्मद शमी को बनाना चाहिए जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट


Video: वेस्ट्रर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव के शॉट को देखकर फैंस बोले 'शॉट सूर्या'