Mahendra Singh Dhoni CSK vs GT: आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर शानदार फिनिश किया. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया. महेन्द्र सिंह धोनी ने जोशुआ लिटिल के आखिरी ओवर में 13 रन बटोरे.
आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं महेन्द्र सिंह धोनी
आंकड़े बताते हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल मैचों के दौरान आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अब तक महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में 52 छक्के लगाए हैं. इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी के आसपास भी कोई नहीं है. आईपीएल मैचों के दौरान आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. जबकि तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के रवीन्द्र जडेजा हैं.
इस फेहरिस्त में ये बल्लेबाज हैं शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स के रवीन्द्र जडेजा ने आईपीएल में आखिरी ओवर में 26 छक्के लगाए हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या ने 25 छक्के लगाए हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा के नाम 23 छक्के दर्ज है. इस तरह आईपीएल में आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी कीरोन पोलार्ड, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा शामिल हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपक किंग्स ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 178 रन बना दिए.
ये भी पढ़ें-