नई दिल्ली/मुंबई: टीम इंडिया के सबसे सफतलम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी मुंबई में इंडिया ए और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले अभ्यास मैच में टॉस हार गए हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.



 



कप्तान के तौर पर धोनी का यह आखिरी मैच है. इससे पहले चार जनवरी को धोनी ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ कर सबको हैरान कर दिया था. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम के कप्तान बने रहेंगे.



 



धोनी मौजूदा टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.



 



इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी से पुणे में खेला जाएगा. धोनी अंतरराष्ट्रिय करियर के 200वें मैच ठीक पहले सीमीत ओवरों की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. इससे पहले धोनी ने 199 मैचों में टीम की कमान संभाली. 



 



टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, शिखर धवन, मनदीप सिंह, अंबाती रायडू, संजू सैमसन, हार्दिक पाण्डाया, कुलदीप, मोहित शर्मा, यजुवेंद्र चहल, आशिष नेहरा.