नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज शाम करीब साढ़े सात बजे सोशल मीडिया के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. हालांकि धोनी आईपीएल मुकाबलों में नज़र आते रहेंगे. उनके इस फैसले से उनके फैंस हैरान रह गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धोनी ने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया.


आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था. धोनी को ग्रेट फिनिशर के नाम से जाना जाता रहा है. साल 2008 और 2009 में धोनी को ICC वनडे प्लेयर का खिताब मिल चुका है. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में वो तमाम चीज़ें हासि की, जिसे पाने का ख्वाब हर खिलाड़ी देखता है. छोटे शहर से आने वाले धोनी ने पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराया.



तो चलिए नजर डालते हैं कुछ रिकॉर्ड्स पर जो धोनी को कैप्टन कूल के साथ एक ऐसा खिलाड़ी बनाते हैं, जिसके रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में कोई सोच नहीं सकता.


1. धोनी के नाम ICC की तीनों बड़ी ट्रॉफी है. जिसमें 2007 का वर्ल्ड टी-20, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है. धोनी टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर लेकर जा चुके हैं.


2. धोनी तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर है, जिन्होंने अपने 500 मैच में 780 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. इसमें सबसे पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं. जिन्होंने 998 और 905 खिलाड़ियों को वापस भेजा है.


3. धोनी के नाम सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने अभी तक कुल 178 स्टंपिंग्स की है.


4. टी-20 में धोनी सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं, जहां उनके नाम 82 शिकार है.


5. एमएस धोनी ने अपना पहला वनडे और टेस्ट शतक पाकिस्तान के खिलाफ मारा था, जहां उन्होंने 148 रनों की शानदार पारी खेली थी.


6. धोनी ने वनडे मुकाबलों में अभी तक कुल 217 छक्के मारे हैं. धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. कप्तान के तौर पर भी धोनी ने सबसे ज्याद छक्के लगाए हैं.


7. धोनी के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो भी बिना हॉफ सेंचुरी मारे. धोनी ने 1000 रन बिना किसी अर्धशतक के बनाए हैं.


8. 7वें नबंर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने सबसे ज्यादा शतक मारे हैं. इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी के नाम कुल 2 शतक हैं.


9. धोनी कुल 9 बार गेंदबाजी की है, जहां उनका पहला विकेट 2009 में वेस्टइंडिज के खिलाफ आया था.


10. एफ्रो एशियन कप में महेला जयवर्धने के साथ 218 रनों का पार्टनरशिप अभी तक का सबसे बड़ी पार्टनरशिप है जो, एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


11. धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम लगातार दो बार ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड है.


शानदार कप्तान यादगार करियर


धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में धोनी ने 144 पारियों में 38.09 की एवरेज के साथ 4876 रन बनाए, जबकि वनडे की 297 पारियों में 50 से ज्यादा की औसत के साथ उन्होंने 10773 रन बनाए हैं. बात टी-20 की करें तो उन्होंने 85 पारियों में करीब 38 की औसत से 1617 रन बनाए हैं.


धोनी ने वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 33 पचासा अपने नाम किया है, जबकि टी-20 में करियर में दो अर्धशतक बनाए हैं.


2004 में किया था डेब्यू
गौरतलब है कि धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज़ से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार धोनी 9 जुलाई 2009 को न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए मुकाबले में मैदान पर दिखाई दिए थे.


ये भी पढ़ें:


महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL खेलते रहेंगे 


धोनी के रिटायरमेंट के एलान के साथ ही सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा