MS Dhoni Wedding Anniversary: एमएस धोनी ने वाइफ साक्षी संग काटा केक, शादी की 15वीं सालगिरह का मनाय जश्न
MS Dhoni And Sakshi: महेंद्र सिंह धोनी ने वाइफ साक्षी के साथ मिलकर शादी की 15वीं सालगिराह का जश्न मनाया. माही ने इस खास मौके पर साक्षी के साथ केक काटा.
MS Dhoni And Sakshi Wedding Anniversary: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए जुलाई का महीना बहुत खास है. इस महीने पूर्व भारतीय कप्तान अपना जन्मदिन मनाते हैं, जो 7 जुलाई को होता है. लेकिन उससे पहले माही अपनी शादी की सालगिरह मनाते हैं. धोनी आज यानी 04 जुलाई, गुरुवार को अपनी शादी की 15वीं सालगिराह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने वाफी साक्षी (Sakshi) के साथ केके काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
केक कटिंग के दौरान धोनी और साक्षी बेहद सिंपल लुक में नज़र आ रहे हैं. धोनी ब्लैक टी शर्ट पहने हुए हैं. इस दौरान उनका पेट डॉग भी नज़र आ रहा है. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर केक काटा. पहले माही ने वाइफ साक्षी को केक खिलाया. फिर साक्षी ने धोनी को केक खिलाया. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने पेट को भी केके खिलाया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एमएस धोनी और साक्षी बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के पिता रांची की MECON कंपनी में काम करते थे. दोनों ही परिवार वालों के बीच अच्छे ताल्लक थे. हालांकि फिर दोनों बिछड़ गए. साक्षी का परिवार देहरादून में शिफ्ट हो गया. एक दूसरे से अलग होने के बाद दोनों के बीच सारे संपर्क टूट गए थे.
हालांकि किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. दोनों की दोबारा करीब 10 साल बाद कोलकाता में मुलाकात हुई. यह मुलाकात 2007 के दौरान हुई, जिसके बाद दोनों की दोबारा बातचीत शुरू हुई और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. फिर करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद धोनी और साक्षी ने 2010 में शादी कर ली.
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की शादी को 15 साल हो गए हैं. 15वीं मैरिज एनिवर्सरी पर धोनी और साक्षी ने केक काटकर जश्न मनाया.#MSDhoni #SakshiDhoni #MahendraSinghDhoni #MSDhoniAnniversary #Cricket #Sports #ABPNews #HindiNews pic.twitter.com/G7TIn5OX3H
— ABP News (@ABPNews) July 4, 2024
क्या आईपीएल 2025 में खेलेंगे धोनी?
गौरतलब है कि एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि माही ने टीम की कमान नहीं संभाली थी. धोनी की जगह चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था. गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते-करते रह गई थी. 2024 के आईपीएल के बाद एक सवाल तेज़ी से उठा था कि क्या धोनी अगले यानी 2025 के आईपीएल में खेलेंगे? तो आपको बता दें कि इस बात को लेकर अब किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें...