Mahendra Singh Dhoni Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रांची में खेला जाएगा. बहरहाल, दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं. फिलहाल, भारतीय टीम टी20 मैच से पहले नेट्स प्रैक्टिस कर रही है. इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी स्टेडियम पहुंचे.


भारतीय खिलाड़ियों के बीच पहुंचे कैप्टन कूल


रांची स्टेडियम पहुंचकर महेन्द्र सिंह धोनी ने सभी खिलाड़ियों को सरप्राइज कर दिया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की. वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अपने पूर्व कप्तान को देखकर काफी खुश थे. बीसीसीआई ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






रांची में भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मैच


इससे पहले भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल के अलावा अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Nat Sciver: इंग्लैंड की यह ऑलराउंडर बनी 'महिला क्रिकेटर ऑफ दी ईयर', स्मृति मंधाना समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा


Axar Patel Meha Marriage: अक्षर और मेहा ने संगीत सेरेमनी में किया जमकर डांस, वीडियो में देखें दिलचस्प स्टेप्स