नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बीते साल 15 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को सकते में डाल दिया था. वहीं उनके फैंस संन्यास के बाद के बाद उनके रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर काफी अटकलें लगा रहे थे. फिलहाल रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी मैदान पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार वह खेत के मैदान में अपना हाथ आजमा रहे हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह खेत में ट्रेक्टर चलाते और बीज का पैकेट हाथ में लिए नज़र आ रहे हैं.


ऑर्गेनिक सब्जी उगा रहे धोनी


जी हां, महेंद्र सिंह धोनी ने पोल्ट्री व्यवसाय शुरू करने के बाद सब्जी निर्यात के क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं. दरअसल पिछले साल रांची में स्थित अपनी जैविक पोल्ट्री युनिट में 2000 काले कड़कनाथ मुर्गियों के एक बैच का ऑर्डर कंप्लीट करने के बाद अब धोनी ऑर्गेनिक सब्जी निर्यात के क्षेत्र में उतर आए हैं. धोनी का रांची के सेम्बो गांव में रिंग रोड पर स्थित 43 एकड़ का फार्महाउस है. जहां पर वह जैविक खेती कर रहे हैं.


यूएई में होगा सब्जियों का निर्यात


खबरों के अनुसार, धोनी अपने फार्महाउस में लगभग 10 एकड़ जमीन पर गोभी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, मटर और बहुत कुछ उगाते रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस खेत से निकलने वाले गोभी और टमाटर की रांची के स्थानीय बाजार में भारी मांग है. वहीं अब उन्होंने अपनी खेत से निकलने वाली सब्जियों को दुबई में निर्यात करने का मन बना लिया है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूएई में सब्जियों को बेचने के लिए फार्म फ्रेश एजेंसी मदद कर रही है.


झारखंड कृषि विभाग करेगा मदद


फिलहाल दुबई के बाजार के लिए धोनी के खेत में उगने वाली जैविक सब्जियों की खेप अंतिम चरण में है. फार्म फ्रेश एजेंसी इन सब्जियों को न केवल यूएई में बेचेगी बल्कि खाड़ी देशों में कई फलों और सब्जियों को वितरित करने के लिए भी जिम्मेदार होगी. आगे बताया गया है कि झारखंड के कृषि विभाग ने सब्जियों को दुबई भेजने का जिम्मा उठाया है.


इसे भी पढ़ेंः
यूजर ने धोनी को लेकर शोएब अख्तर से पूछा ये सवाल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया ये दिलचस्प जवाब


IND vs AUS: चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम से बाहर हुए केएल राहुल, ठीक होने में लग सकता है तीन हफ्तों का वक्त