Mahmudullah Retirement T20 after IND vs BAN T20 Series: अभी शाकिब अल हसन को रिटायरमेंट का एलान किए करीब 2 सप्ताह ही पूरे हुए हैं. अब उनके बाद महमूदुल्लाह भी भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद महमूदुल्लाह के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का दावा किया है.
महमूदुल्लाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन भारत के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हुई सीरीज में उनकी वापसी हुई है. अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महमूदुल्लाह कोई ब्रेक नहीं ले रहे हैं बल्कि अपने टी20 करियर का समापन करना चाहते हैं. वो भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दौरान या इसके समाप्त होने के बाद छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
शाकिब अल हसन भी कर चुके हैं रिटायरमेंट की घोषणा
कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. साथ ही उनका कहना था कि यदि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह उनका लंबे फॉर्मेट में आखिरी मैच होगा. यदि शाकिब वह मैच नहीं खेलते तो उन्होंने भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट को अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच समझे जाने की बात कही.
महमूदुल्लाह का शानदार करियर
महमूदुल्लाह भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में केवल 1 रन बना पाए थे. खैर उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने एक ऑलराउंडर की भूमिका अदा करते हुए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 139 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 2,395 रन हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 40 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने करीब 17 साल टी20 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, दो खूंखार बल्लेबाजों का भी होगा पत्ता साफ!