IPL 2023: MS Dhoni की तस्वीर शेयर कर CSK ने लिखा, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं...’, जानिए क्या है इसका मतलब
CSK: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें उनके पसंदीदा गाने की लाइन लिखी गई.
CSK On MS Dhoni, IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है. इस सीज़न में एक बार फिर फैंस महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर वापस देखने के लिए बेकरार हैं. उम्मीद की जा रही है कि धोनी इस बार अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे. इसी बीच, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे इस साल धोनी के आईपीएल को अलविदा कहने के चांस और बढ़ गए हैं. दरअसल, CSK की ओर से महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो शेयर की गई और उस पर कैप्शन में उनके पसंदीदा गाने की लाइन, ‘मैं पल दो पल का शायर हूं...’ लिखी गई.
शेयर की धोनी की खास तस्वीर
सीएसके के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें वो डगआउट में बैठे दिख रहे हैं. धोनी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान दिखाई दे रही है. हालांकि, तस्वीर के साथ धोनी के पसंदीदा गाने की लाइन क्यों लिखी गई, इस बात को लेकर कुछ खुलासा नहीं किया गया. सीएसके की ओर से की गई इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. पोस्ट को अब तक 53 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, सैकड़ों फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर चुके हैं.
संन्यास के दिन गाया था पसंदीदा गाना
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा करते वक़्त ‘मैं पल दो पल का शायर हूं...’ गाना गाया था. धोनी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसके बैकग्राउंड में यही गाना सुनाई दे रहा था. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वो रन आउट हुए थे, वो वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था.
Main pal do pal ka shayar hoon...
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2023
🥺🇮🇳 pic.twitter.com/fjL69MaBkE
चेन्नई के मैच के साथ होगी आईपीएल की शुरुआत
बता दें कि 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 16वें सीज़न मे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें...