Texas Super Kings Squad: मेजर लीग क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइज़ी टेक्सास सुपर किंग्स में चेन्नई के स्टार अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो समेत कई खिलाड़ी खेलेंगे. IPL 2023 के बाद अंबाती राडयू ने टूर्नामेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि ड्वेन ब्रावो इस सीज़न टीम के बॉलिंग कोच थे. वहीं अब दोनों ही खिलाड़ी अमेरिका में इस साल खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे. 


ब्रावो और राडयू के अलावा, चेन्नई के बाकी स्टार खिलाड़ी- डेवोन कॉन्वे और मिचेल सेंटनर भी मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीज़न में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. वहीं चेन्नई के खिलाड़ियों के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स की टीम में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ डेविड मिलर भी शामिल होंगे.


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ही टेक्सास सुपर किंग्स के भी कोच होंगे. फ्लेमिंग SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के भी कोच थे. वहीं टेक्सास की टीम ने इसके अलावा कई और स्टार खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है. 


मेजर लीग क्रिकेट के लिए टेक्सास सुपर किंग्स का स्क्वाड


रस्टी थेरॉन, लाहिरू मिलानताहा, समी असलम, कोडी चेट्टी, सैतेजा मुकामल्ला, केल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, कैमरन स्टीवेन्सन, जिया शहजाद, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएट्जी, ड्वेन ब्रावो, डेनियल सैम्स, मिचेल सेंटनर.


आईपीएल 2023 में चैंपियन बनी थी चेन्नई


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में खिताब अपने नाम किया था. टीम पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. चेन्नई ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. 


13 जुलाई से शुरू होगा मेजर लीग क्रिकेट 


गौरतलब है कि इस बार मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीज़न खेला जाएगा. युनाइटेड स्टेट मे खेले जाने वाले इस लीग की शुरुआत 13 जुलाई, मंगलवार से होगी. लीग का पहला मैच टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 जुलाई, रविवार को खेला जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: 27 जून को होगा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, विराट-रोहित और शमी-सिराज को मिलेगा आराम