Biggest Six Of Major League Cricket 2023: इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का 8वां मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया. इस मैच में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ आंद्रे रसेल ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का जड़ा दिया. ये छक्का उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से खेलने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के उपर जड़ा. 


रसेल के इस मॉनस्टर सिक्स की वीडियो मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “एक सौ आठ मीटर!” यानी, रसेल के इस छक्के की लंबाई 108 मीटर थी. कुछ वक़्त पहले टेक्सास सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने 106 मीटर का छक्का लगाया था. लेकिन अब, रसेल ने ब्रावो के उस छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 


यह छक्का दूसरी पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर लगा. ओवर करने हारिस रऊफ ने पहली गेंद स्लोवर फेंकी, जिसे रसेल ने अच्छी तरह से पढ़ लिया और लेग साइड की ओर ज़ोर हिट किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. हारिस रऊफ की इस गेंद की रफ्तार 118.1 किमी प्रति घंटे की थी. 






रसेल की ताबड़तोड़ पारी के बाद भी हारी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से मैथ्यू वेड ने 41 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही स्कोर कर सकी. 


टीम की ओर से आंद्रे रसेल ने नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर जेसन रॉय ने 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ों की पारियां लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को जीत की दहलीज़ तक नहीं ले जा सकीं. 


 


ये भी पढ़ें...


WC 2023: भारत के लिए खत्म नहीं हो रही नंबर चार की समस्या, विश्व कप से पहले खड़ा हुआ बड़ा सवाल