Tim David In MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ टिम डेविड MI New York की ओर से खेल रहे हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर खेलते हैं. डेविड मेजर लीग क्रिकेट में अब तक दो मैच खेले चुके हैं. दोनों ही मैचों वे बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. दोनों ही मैच में वे अपनी टीम के लिए फिनिशर साबित हुए हैं.
टिम अब तक दोनों ही पारियों में नाबाद लौटे हैं. पहले मैच में डेविड ने 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53* और दूसरे मैच में 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 48* रनों की पारी खेली थी. डेविड अब तक टूर्नामेंट में 8 चौके 8 छक्के जड़ चुके हैं. पहली पारी में उन्होंने 189.29 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. वहीं दूसरी पारी में उनका स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा. एमआई न्यूयॉर्क को पहले मैच में 22 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरे मैच में टीम ने 105 रनों से शानदार जीत दर्ज की.
आईपीएल 2023 में भी दिखाया था आक्राम रूप
2023 में खेले गए आईपीएल 16 में टिम डेविड ने 15 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 158.22 ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 45 रनों का रहा था. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 15 छक्के निकले थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं टी20 इंटरनेशनल
टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए दिखाई देते हैं. इससे पहले वे सिंगापुर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू सिंगापुर की ओर से ही किया था. वे अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 23 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए टिम ने 37 की औसत और 159.48 के स्ट्राइक रेट से 740 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 92 रनों का रहा है.
इसके अलावा डेविड अब तक 176 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 165 पारियों में वे 31.27 की औसत और 162.45 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 3691 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: सुपर किंग्स के ब्रावो ने जड़ा लीग का सबसे बड़ा छक्का! देखें कैसे स्टेडियम के बाहर गई गेंद