MLC 2023: सुपर किंग्स ने पक्की की प्लेऑफ में अपनी जगह, डेनियल सैम्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल
TSK vs SFU: टेक्सास सुपर किंग्स को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 172 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में हासिल किया और प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया.
![MLC 2023: सुपर किंग्स ने पक्की की प्लेऑफ में अपनी जगह, डेनियल सैम्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल Major League Cricket 2023 Texas Super Kings Won Against San Francisco Unicorns And Seal The Place In Playoffs Daniel Sams Take 2 Wickets And Made 42 Runs MLC 2023: सुपर किंग्स ने पक्की की प्लेऑफ में अपनी जगह, डेनियल सैम्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दिखाया कमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/4e210ec71b2c204c9a516bbd028c88751690262744926786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
San Francisco Unicorns vs Texas Super Kings Match Report: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2023 में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (SFU) के खिलाफ मुकाबले को रोमांचक तरीके से 3 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ अब टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इस मुकाबले में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सुपर किंग्स ने लक्ष्य को 7 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवरों में हासिल किया. टीम के लिए डेनियल सैम्स ने मैच विनिंग ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने टॉस जीतने के बाद मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद मैथ्यू वेड के 49 और चैतन्या बिश्नोई के 35 रनों की बदौलत टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में गेराल्ड कोएट्जे ने 4 जबकि डेनियल सैम्स और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किए.
सुपर किंग्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम ने 11 के स्कोर पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से डेवोन कॉनवे ने मिलिंद कुमार के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. 92 के स्कोर तक सुपर किंग्स ने अपनी आधी टीम को गंवा दिया था. यहां से मिलिंद कुमार और डेनियल सैम्स के बीच हुई 50 से अधिक रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से सुपर किंग्स की तरफ कर दिया.
मिलिंद कुमार इस मुकाबले में 42 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं डेनियल सैम्स ने 18 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की अहम पारी खेली. सैन फ्रांसिस्को की तरफ से गेंदबाजी में हारिस रउफ और शादाब खान ने 2-2 जबकि लियम प्लंकेट, रॉक्स और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया.
MILIND KUMAR JOINS THE PARTY!🎉
— Major League Cricket (@MLCricket) July 25, 2023
Will he be able to lead his team to victory? pic.twitter.com/OpemHwHuYv
प्लेऑफ के लिए 3 टीमें हुई पक्की, एक स्थान के लिए 2 टीमें रेस में
मेजर लीग क्रिकेट लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ के लिए अभी तक 3 टीमें अपनी जगह को पक्की कर चुकी हैं. इसमें पहले स्थान पर सिएटल ऑर्कास जबकि टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर वाशिंगटन फ्रीडम की टीम है. अभी चौथे स्थान के लिए एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच रेस है. एमआई को अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, क्योंकि दोनों टीमों के बराबर 4-4 अंक हैं.
यह भी पढ़ें...
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर हुआ फेरबदल, अब मिस्बाह उल हक की PCB में एंट्री; मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)