MLC 2023: रसेल की पारी पर भारी पड़ा हेनरिक्स का ऑलराउंड प्रदर्शन, वाशिंगटन ने दी LAKR को 6 विकेट से मात
WF vs LAKR: वाशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने तीसरे लीग मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की जिसमें कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 3 विकेट लेने के साथ 16 रनों की अहम पारी भी खेली.
Major League Cricket 2023, WF vs LAKR: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन के 9वें लीग मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) को 6 विकेट से मात देते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सुनील नरेन की कप्तानी वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. वहीं वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवरों में अपने नाम कर लिया. टीम की जीत में कप्तान मोइसेस हेनरिक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ने अहम भूमिका अदा की.
वाशिंगटन फ्रीडम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इसके बाद लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 68 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे. यहां से आंद्रे रसेल और रिली रोसू के बीच में 5वें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
आंद्रे रसेल ने इस मुकाबले में सिर्फ 37 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाने में हम भूमिका अदा की. वाशिंगटन फ्रीडम की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान हेनरिक्स ने 3, मार्को यान्सिन ने 2 के अलावा नेत्रवाल्कर और अकील हुसेन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
ओपनिंग जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत, वाशिंगटन ने नहीं दिया नाइट राइडर्स को वापसी का मौका
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम टीम को मैथ्यू शॉर्ट और एंड्रीज गूस की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतर शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. गूस सिर्फ 15 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 96 के स्कोर पर वाशिंगटन को दूसरा झटका मुख्तार अहमद के रूप में लगा जो 15 रन बनाकर आउट हुए. 136 के स्कोर तक 4 विकेट गंवाने के बाद वाशिंगटन टीम के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने ओबस पिएनार के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.
यह भी पढ़ें...