इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए सुझाव देते हुए कहा है कि सीएसए को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट निदेशक और पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर को टीम का मुख्य कोच बनाना चाहिए. पीटरसन ने अपने ट्वीट में पूर्व गेंदबाज मखाया एनटीनी को गेंदबाजी कोच बनाने की भी बात कही है.

केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका में ही जन्में हैं लेकिन उनका पालन- पोषण इंग्लैंड में हुआ. पीटरसन ने 104 टेस्ट, 134 वनडे खेला है जहां उनका करियर तकरीबन 10 साल का रहा था. पीटरसन यही नहीं रुके उन्होंने रोबिन पीटरसन को स्पिन कोच और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कालिस को टीम का सलाहकार नियुक्त करने की भी पैरवी की है.


बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से उनकी बातचीत चल रही है. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान हैं जहां उनके नाम 53 जीत है. बीते छह महीनों से सीएसए कई तरह के विवादों से जूझ रहा है. हाल ही में टीम के मुख्य प्रायोजक स्टैंडर्स बैंक ने कहा है कि वह अपने करार को बढ़ाएगा नहीं. बैंक का मौजूदा करार 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है.