एक्सप्लोरर
Advertisement
सुनील गावस्कर बोले, 'खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में लाना चाहिए'
सुनील गावस्कर ने कहा कि खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में लाना चाहिए तथा उसे स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
मौजूदा समय में क्रिकेट हो या बैडमिंटन, कुश्ती हो या टेनिस, हर खेल में भारतीय खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. खुद खेलो इंडिया का मूवमेंट भी सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है. इस मामले में अब दिग्गज सुनील गावस्कर का भी बयान आया है.
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को कहा कि खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में लाना चाहिए तथा उसे स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत का सबसे मजबूत पक्ष उसकी जनसंख्या है. यहां चैंपियन ढूंढना मुश्किल नहीं है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जरूरी नहीं कि वह स्वर्ण पदक विजेता ही हो. ’’
उन्होंने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने के लिये तीन चीजें जरूरी हैं.
गावस्कर ने कहा कि पहला काम खेलों को लोगों की पहुंच के दायरे में होगा. उन्हें स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना होगा जहां खिलाड़ी को कुछ भत्ते मिलें. इसके अलावा खेलों को करियर के रूप में बढ़ावा देना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement