India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के 2 पूर्व तेज गेंदबाजों ने आगामी भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में अलग-अलग टीमों को मजबूत बताया है. मखाया नतिनी ने जहां दक्षिण अफ्रीका के सीरीज जीतने की भविष्यवाणी की है, वहीं एलन डोनाल्ड ने भारत को एक बेहद मजबूत टीम बताया है.


'हमारे खिलाड़ी यहां की विकटों को बहुत अच्छे से समझते हैं': नतिनी


मखाया नतिनी ने कहा है कि उन्हें भारत की जीतने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा, 'भारत के पास बहुत अच्छा बॉलिंग अटैक है लेकिन प्रोटियाज़ यहां की परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर समझते हैं. हमें घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा.'


नतिनी ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे पास डीन एल्गार और टेंबा बावुमा जैसे बल्लेबाज हैं, जो बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं. टीम में वान डेर डसन जैसे बल्लेबाज भी हैं, जो लगातार खेल में सुधार करते जा रहे हैं. और फिर क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो हमेशा अपना स्वाभाविक खेल खेलते रहे हैं. गेंदबाजी में हमारे पास एक बहुत अच्छी यूनिट है, जो भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला सकती है.'


'भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, WTC फाइनल में भी पहुंचा': एलन डोनाल्ड


दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड का कहना है कि जो टीम यहां बेहतर बल्लेबाजी करेगी, वह सीरीज जीतेगी. उन्होंने कहा, 'दोनों टीमों के पास जबरदस्त बॉलिंग अटैक है. ऐसे में सीरीज का फैसला अच्छी बल्लेबाजी से ही होगा. पिछले कुछ सालों में हमने महत्वपूर्ण बल्लेबाज खोए हैं. अब हमारे पास युवा बल्लेबाजों का लाइन-अप है, जिनका टेस्ट भारतीय गेंदबाज लेंगे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे थे. मैं मानता हूं कि भारत की टीम काफी मजबूत है.'