नई दिल्ली: अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का एलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम में देश के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनी के बेटे थांडो नतिनी को भी शामिल किया गया है.
17 साल के थांडो का प्रदर्शन हाल के समय में काफी बेहतर रहा है उन्होंने आठ यूथ वनडे मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. वह अपना पहला अंडर-19 विश्व कप रेनार्ड वान टोंडर के नेतृत्व में खेलेंगे.
थांडो अपने पिता की ही तरह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. जुलाई में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें नई पहचान मिली और उसके बाद से टीम के साथ बने हुए हैं. आपको बता दें कि मखाया नतिनी ने भी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में अंडर 19 विश्व कप खेला था. टीम के विकेटकीपर वांडिले माकवेटु इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने देश की तरफ से दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेंगे. इससे पहले वो पिछले साल बांग्लादेश में खेले गए विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थे.
अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से तीन फरवरी के बीच खेला जाएगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-ए में रखा गया है. नतिनी दूसरे क्रिकेटर हैं जिनके बेटे को अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के बेटे को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 विश्व कप टीम में शामिल किया गया था.
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम :- रेयनार्ड वान टोंडेर (कप्तान), मैथ्यू ब्रीटज्के, ज्यां डु प्लेसिस, जेसन नेइमैंड, गेरार्ल्ड कोएट्जी, जाडे डी क्लार्क, फ्रेसर जोंस, वानडिले माकवेटु, आंदिले मोगाकाने, कगाउडीसे मोलेफे, थांडो नतिनी, जिवेशन पिल्लई, हरमन रोल्फस, केनन स्मिथ, अखोना मुयाका.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पिता के नक्शे कदम पर थांडो नतिनी, अंडर 19 विश्व कप टीम में हुए शामिल
ABP News Bureau
Updated at:
17 Dec 2017 10:57 AM (IST)
अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का एलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम में देश के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया नतिनी के बेटे थांडो नतिनी को भी शामिल किया गया है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -