क्रिकेट को अलविदा कहने की तैयारी में हैं लसिथ मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी मलिंगा को टीम में नहीं चुना गया था.
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भी मलिंगा को टीम में नहीं चुना गया था.
संडे टाइम्स से बात करते हुए मलिंगा ने कहा, 'अगर एक खिलाड़ी के तौर पर टीम को मेरी जरुरत नहीं है तो यह आगे बढ़ने का सही समय है. मैं कुछ साल और क्रिकेट खेल सकता हूं लेकिन अगर मैं टीम को एक खिलाड़ी तौर पर अपनी सेवाएं नहीं सकता तो मैं मेंटॉर के तौर पर अगले वर्ल्डकप टीम के साथ जुड़ने को तैयार हूं.'
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में भी मलिंगा को किसी टीम ने नहीं खरीदा. पिछले सीजन में मलिंगा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे लेकिन उनका प्रर्दशन काफी निराशाजनक रहा था.
34 साल का यह तेज गेंदबाज साल 2017 के सितंबर महीने में आखिर बार मैदान पर उतरा था.
अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर मलिंगा श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी-20 मैच खेल चुके हैं. मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट में 101 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में मलिंगा के नाम 301 विकेट है. वहीं टी-20 में मलिंगा 90 विकेट ले चुके हैं.