बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दोनों मिलकर ईडन गार्डन पर एतेहासिक डे नाइट टेस्ट मैच की शुरूआत करेंगी. इसकी शुरूआत घंटी बजाकर की जाएगी. 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर ये एतेहासिक मुकाबला खेला जाएगा.
दोनों सम्मानित महिलाएं इस एतेहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन ही मैदान पर मौजूद रहेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सेक्रेटरी अविशेक डालमिया ने इस बात की जानकारी दी.
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में ईडन गार्डन के मैदान पर ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट फैंस के जुटने की आशंका है. इस दौरान सीएबी क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को ये मैच देखने के लिए आमंत्रित कर सकती है.
सीएम ममता बनर्जी और बांग्लादेश पीएम शेख हसीना मिलकर बजाएंगी ईडन गार्डन पर घंटी, शुरू करेंगी एतेहासिक टेस्ट मैच
ABP News Bureau
Updated at:
09 Nov 2019 12:37 PM (IST)
भारत- बांग्लादेश के बीच ये पहला एतेहासिक डे नाइट टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा. इस दौरान बंगाल सीएम ममता बनर्जी के साथ बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना भी शामिल रहेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -