Mehidy Hasan Miraz: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच की पहली पारी में काफी रोमांच देखने को मिला. एक बार फिर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मेहंदी हसन महफिल लूटते हुए दिखाई दिए. इस बार उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचाया. पहले वनडे मैच में भी मेहंदी हसन ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया था. उस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 38 रन बनाकर बांग्लादेश को जीत दिलाई थी. उस बार उनका साथ मुस्तफिज़ुर रहमान ने दिया था और इस बार महमुदुल्लाह उनके साथी बने.
टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया
आज एक बार मेहंदी हसन टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में कामयाब रहे. नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने उतरे मेहंदी हसन ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 83 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद रहे और उन्होंने 96 गेंदों पर 77 रनों की सधी हुई पारी को अंजाम दिया. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके शामिल रहे.
सातवें विकेट के लिए की रिकॉर्ड तोड़ पार्टनरशिप
बांग्लादेश ने 69 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मेहंदी हसन और महमुदुल्लाह ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप बनाई. दोनों ने सातवें विकेट के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनाई. दोनों बल्लेबाज़ भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए. दोनों की इस पार्टनरशिप की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बोर्ड पर लगाए.
इस दौरान आखिरी के पांच ओवरों में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने आक्रामक रवैया अपनाया. बांग्लादेश ने आखिरी के इन ओवरों में सिर्फ एक विकेट गंवाया और 68 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
IND Vs BAN: शिखर धवन के साथ ओपन करेंगे विराट कोहली, ओपनर के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड