Manish Paney Video: भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे (Manish Pandey) इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में कर्नाटक की टीम की अगुवाई कर रहे हैं. मनीष पांडे ने गुरुवार को बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. मनीष पांडे के कमाल का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पांडे ने पहले मैच की आखिरी गेंद पर बेहतरीन रन आउट कर मैच को टाई करवाया, फिर सुपर ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. मनीष पांडे का यह कारनामा चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
कर्नाटक और बंगाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला गया. कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. बंगाल की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. बंगाल की टीम को मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. हालांकि बल्लेबाज आखिरी गेंद पर बड़ा हिट नहीं लगा पाया और सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन तभी मनीष पांडे ने फुर्ती से गेंद को पकड़ते हुए बेहतरीन थ्रो किया और स्टंप बिखेर दिए. इस तरह मैच टाई हो गया.
सुपर ओवर में मनीष पांडे ने लगाया छक्का
मुकाबला टाई होने के बाद बंगाल की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 5 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडे ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. उनके इस शॉट की बदौलत कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. सोशल मीडिया पर उनके यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे
मनीष पांडे पिछले कुछ महीनों से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लंबे समय से भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. अब घरेलू टूर्नामेंट में वह अपनी लय में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि टीम इंडिया में फिर से जगह बनाई जा सके. इसके अलावा आईपीएल में भी उनकी अहम भूमिका हो सकती है.
रिकी पोंटिंग ने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का कोच बनने पर जताई हैरानी, कहा- मुझे भी मिला था ऑफर