एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनीष पांडेय और केएल राहुल ने की इतनी तेज फील्डिंग, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को माननी पड़ी हार
केएल राहुल ने जहां विकेट के पीछे फींच को आउट किया तो वहीं पांडेय ने कवर पर वॉर्नर का एक हाथ से कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग की अगर बात करें तो कुछ दिनों से टीम के लिए फील्ड पर कुछ अच्छा नहीं हो रहा था लेकिन कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम की फील्डिंग लाजवाब थी. टीम के खिलाड़ियों ने कल काफी तेजी से फील्डिंग की जिसमें सबसे पहले मनीष पांडेय और केएल राहुल का नाम आता है. दोनों ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीताऊ कैच और स्टम्पिंग किए.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का टारगेट चेस करने के लिए दिया था जहां पहला ही विकेट मनीष पांडेय ने दमदार तरीके से कैच लेकर लिया. पांडेय ने इस दौरान अपने बेहतरीन कैच के दम पर वॉर्नर को पवेलियन भेजा. मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को ऑफ साइड पर गेंद डाली लेकिन उन्होंने पांडेय के ऊपर से मारने का सोचा जिसे पांडेय ने लपककर कैच ले लिया. कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कवर प्वाइंट पर एक हाथ से ये कैच लिया जिसके बाद वॉर्नर भी चौंक गए और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.
इसके बाद बारी थी राहुल की जिन्होंने अपनी तेज स्टम्पिंग से ओपनर फिंच को पवेलियन भेज दिया. फिंच ने हल्का से बाहर जाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन उनका पांव लाइन पर ही था. जबतक वो अंदर आते तब तक राहुल ने स्टम्पिंग कर दी थी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने इसे आउट दे दिया.WHAT. A. CATCH! 😯😎👏 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/DyV8Vgtryy
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
बता दें कि कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए राजकोट वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए. यहां टीम के 6 विकेट गिरे. इस दौरान धवन ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 304 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ये मैच 36 रनों से जीत गई. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जहां फाइनल और आखिरी वनडे मुकाबला बैंगलोर में खेला जाना है.#TeamIndia strike thanks to a brilliant @klrahul11 whose sharp work behind the stumps finds Finch inches short of the crease. #TeamIndia #INDvAUS Details - https://t.co/X1Mmf07ML0 pic.twitter.com/ZLF6VdMiLI
— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement