मनीष पांडे के दमदार शतक से इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को पांच विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया ए ने पांच विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
कप्तान मनीष पांडे के नाबाद शतक के साथ श्रेयस अय्यर (59) और विजय शंकर (59) के अर्द्धशतकीय पारी के दमपर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इंडिया-ए की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में मेजबान टीम को चार विकेट से हराया था.
न्यूजीलैंड-ए ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 299 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे इंडिया-ए ने छह गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पांडे ने 109 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 111 रन बनाए जबकि अय्यर ने 63 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं शंकर ने 56 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
इसके अलावा शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने 25-25 और अक्षर पटेल ने 12 रन बनाए.
न्यूजीलैंड-ए के लिए हेमिश बेनट और कोल मैकोंची ने दो-दो जबकि सेथ रेंस ने एक विकेट हासिल किया.
इससे पहले, न्यूजीलैंड-ए ने विल योंग के 102 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया. योंग ने 106 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के उड़ाए.
उनके अलावा जॉर्ज वॉर्कर ने 99, डेरील मिशेल ने 45 और कोल मकोंची ने 21 रन बनाए. इंडिया-ए की ओर से खलील अहमद और नवदीप सैनी ने दो-दो जबकि सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.