Manish Pandey 156 Runs In Ranji Trophy: कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेलकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया. रेलवेज़ (Railways) के खिलाफ पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए पांडे ने 156 रन बनाए.
83 गेंदों में जड़ा शतक
मनीष पांडे ने सिर्फ 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं उन्होंने 121 गेंदों में 156 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 12 चौके निकले. 110 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद पांडे ने चौथे विकेट के लिए के सिद्धार्थ (Krishnamurthy Siddharth) के साथ 267 रनों की साझेदारी भी की.
बता दें कि धीमी बल्लेबाजी की वजह से अक्सर मनीष पांडे की आलोचना की जाती है. आईपीएल में भी उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े हुए हैं. लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक पारी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.
मनीष पांडे को आईपीएल 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4.60 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है. ऐसा लग रहा है कि लखनऊ का भरोसा मनीष पांडे को खूब रास आ गया है.
आईपीएल 2021 में खेले सिर्फ आठ मैच
गौरतलब है कि मनीष पांडे को आईपीएल 2021 के सभी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. कुछ खराब पारियों की वजह से कप्तान डेविड वॉर्नर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद ही डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनी गई थी.
यह भी पढ़ें-
#BirthdaySpecial: एबी डिविलियर्स के जन्मदिन पर जानिए उनके कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड
IND vs WI: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, तीसरे टी20 में दर्शकों को स्टेडियम आने की मिली इजाज़त