Manoj Prabhakar नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच बने, ऐसा रहा है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का करियर
मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) नेपाल नेशनल क्रिकेट टीम (Nepal National Cricket Team) के नए हेड कोच होंगे.
![Manoj Prabhakar नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच बने, ऐसा रहा है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का करियर Manoj Prabhakar from India has been appointed as Head Coach of Nepal National Cricket Team: Cricket Association of Nepal Manoj Prabhakar नेपाल क्रिकेट टीम के नए कोच बने, ऐसा रहा है पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/5db19424214259b85788a07d077702df1659975233266143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nepal National Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) नेपाल नेशनल क्रिकेट टीम (Nepal National Cricket Team) के नए हेड कोच होंगे. दरअसल, नेपाल क्रिकेट एसोशिएशन ने एक बयान जारी किया है. नेपाल क्रिकेट एसोशिएशन ने अपने इस बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल नेशनल क्रिकेट टीम का नया हेड कोच (Head Coach) बनाया गया है.
डोमेस्टिक क्रिकेट में कोचिंग कर चुके हैं प्रभाकर
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर डोमेस्टिक क्रिकेट में कोचिंग कर चुके हैं. यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपनी कोचिंग में टीम को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बना चुका है. वहीं, अगर मनोज प्रभाकर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 39 टेस्ट मैचों के अलावा 130 वनडे मैच खेला है. प्रभाकर ने अपने टेस्ट करियर में 1600 रन बनाए. इस दौरान प्रभाकर का ऐवरेज 32 जबकि स्ट्राइक रेट 38.5 का रहा. इसके अलावा टेस्ट में मनोज प्रभाकर का बेस्ट स्कोर 120 रहा.
Former Indian star all-rounder and Ranji trophy-winning coach, Manoj Prabhakar from India has been appointed as the Head Coach of Nepal National Cricket Team: Cricket Association of Nepal pic.twitter.com/sAuvanUTJv
— ANI (@ANI) August 8, 2022
ऐसा रहा है कि मनोज प्रभाकर का करियर
वहीं, अगर मनोज प्रभाकर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 130 रन वनडे मैच खेले. प्रभाकर ने 130 वनडे मैचों की 98 पारियों में 1858 रन बनाए. इस दौरान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का ऐवरेज 24.13 और स्ट्राइक रेट 60.27 रहा है. इसके अलावा वनडे मैच में मनोज प्रभाकर का बेस्ट स्कोर 106 रहा है. वहीं, मनोज प्रभाकर ने टेस्ट मैचों में 96 और वनडे मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें-
कॉमनवेल्थ गेम्स 2002 से 2022 तक, जानिए भारत ने कहां किया सबसे अधिक गोल्ड मेडल पर कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)