Manoj Tiwary On MS Dhoni: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मनोज तिवारी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से तीखा सवाल किया है. मनोज तिवारी ने महेन्द्र सिंह धोनी ने पूछा है कि शतक के बावजूद उन्हें टीम से बाहर क्यों किया गया? मनोज तिवारी ने कहा मैं महेन्द्र सिंह धोनी से पूछना चाहूंगा कि मुझे टीम से बाहर क्यों किया गया? जबकि उससे पिछले मैच में मैंने शतक बनाया था.


'ना तो विराट कोहली रन बना रहे थे ना रोहित शर्मा और ना ही सुरेश रैना, फिर भी...'


मनोज तिवारी आगे कहते हैं कि खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई रन नहीं बना रहा था. ना तो विराट कोहली रन बना रहे थे ना रोहित शर्मा और ना ही सुरेश रैना. हालांकि, इस वक्त मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन मैं धोनी से पूछना चाहूंगा कि शतक बनाने के बावजूद मुझे टीम से क्यों बाहर का रास्ता दिखा दिया गया? सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मनोज तिवारी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ऐस रहा मनोज तिवारी का करियर


मनोज तिवारी के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 12 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. मनोज तिवारी ने 12 वनडे मैचों में 23.92 की एवरेज और 71.22 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में मनोज तिवारी के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, मनोज तिवारी ने 3 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 15 की एवरेज और 88.24 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए. इसके अलावा मनोज तिवारी ने आईपीएल के 98 मुकाबले खेले.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारतीय खिलाड़ियों का सीरीज में दबदबा बरकरार, बैटिंग में यशस्वी तो बॉलिंग में बुमराह के नहीं है कोई पास


IND vs ENG: ‘ये 48 घंटे हमारी जिंदगी के...’, आर अश्विन के ऐतिहासिक 500 टेस्ट विकेट पर पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट