विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान मनोज तिवारी और संजय मांजेरकर के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिली. दरअसल 1 अक्टूबर को बंगाल और झारखंड के बीच खेले गए मैच का नतीजा वीजेडी प्रणाली के माध्यम से आया और इस मुकाबले में बंगाल को दो रनों से जीत मिली थी.


इस मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय माजरेंकर ने सवाल उठाते हुए कहा था कि मैच का नतीजा आखिर वीजेडी मैथड से क्यों आया ? क्या खराब रौशनी की वजह से खेल पूरा नहीं हो पाया, क्या इसके पीछे स्लो ओवर रेट का कारण था या फिर पहली-दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने चार घंटे से भी अधिक का समय लगाया.






मांजेकर के इस ट्वीट पर बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी उन्हें एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया.


तिवार ने ट्वीट कर कहा, यह अच्छा होता कि आप इस मैच में हुई देरी के बारे में ट्विटर पर ना लिखकर मुझसे या टीम मैनेजमेंट से पुछते कि आखिर मैच में देरी किस वजह से हुई. मेरे ख्याल से यह आपके फोलोअर्स के लिए एक गलत मैसेज है.


























आपको बता दें कि इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते झारखंड को 268 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम 49 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 264 बनाकर खेल रही थी लेकिन खराब रौशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया और वीजेडी मैथड से झारखंड को 2 रन से विजयी घोषित कर दिया गया.


बांगाल और झारखंड के बीच मुकाबला चेन्नई के मुरूगप्पा स्टेडियम में खेला गया था.