एक्सप्लोरर
Advertisement
मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ रचा इतिहास, जड़ा दिया अपना पहला तीहरा शतक
तिवारी ने कहा कि इस इनिंग्स को मैं अपनी अभी तक की सबसे बेहतरीन इनिंग्स बताउंगा. इस पारी को टॉप 7 इनिंग्स में डालना चाहूंगा. क्योंकि इससे पहले मैं 5 बार दोहरा शतक जड़ चुका है. ये पारी मेरे लिए काफी स्पेशल है.
रणजी ट्रॉफी में बंगाल और हैदराबाद के बीच ग्रुप ए में मैच खेला जा रहा है. इस दौरान बंगाल के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने तीहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. कस्टमाइजड बैट से बल्लेबाजी करने वाले मनोज तिवारी ने शानदार तरीके से अपने इनिंग्स को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 600 के ऊपर पहुंचा दिया.
तिवारी अपनी बल्लेबाजी के दौरान हैदराबाद सीमर्स को आराम से खेल रहे थे. अपनी इस पारी में तिवारी ने 29 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्होंने 412 गेंदों में ये पारी खेली. हालांकि 34वें ओवर में मनोज तिवारी की पारी पहले ही खत्म हो जाती अगर हैदराबाद के रवि किरण इनका कैच नहीं छोड़ते. बंगाल की टीम इस बार इडेन गार्डन्स के बजाय कलयानी के मैदान पर खेल रही है. ऐसे में टीम के तीन विकेट 15 ओवर में ही गिर गए. टीम उस वक्त सिर्फ 60 रन ही बना पाई थी.
Number 27
Scored my 27th First class hundred today wit this special customised bat of mine wit my Son’s name engraved in it 🤗😍😘 He is also very happy to learn about Dad’s score 😉 pic.twitter.com/6XbqNpJJ80
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) January 19, 2020
रविवार को तिवारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि इस इनिंग्स को मैं अपनी अभी तक की सबसे बेहतरीन इनिंग्स बताउंगा. इस पारी को टॉप 7 इनिंग्स में डालना चाहूंगा. क्योंकि इससे पहले मैं 5 बार दोहरा शतक जड़ चुका है. ये पारी मेरे लिए काफी स्पेशल है.
तिवारी ने आगे कहा कि मैं काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन इस तरह की पारी का मुझे इंतजार था. केरल के खिलाफ मेरे पीठ में दिक्कत हो गई थी. मुझे पता था सब ठीक है बस एक अच्छी पारी खेलनी है और मुझे ये मौका मिला जिसका मैंने फायदा उठआया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion