तिवारी अपनी बल्लेबाजी के दौरान हैदराबाद सीमर्स को आराम से खेल रहे थे. अपनी इस पारी में तिवारी ने 29 चौके और 5 छक्के जड़े. उन्होंने 412 गेंदों में ये पारी खेली. हालांकि 34वें ओवर में मनोज तिवारी की पारी पहले ही खत्म हो जाती अगर हैदराबाद के रवि किरण इनका कैच नहीं छोड़ते. बंगाल की टीम इस बार इडेन गार्डन्स के बजाय कलयानी के मैदान पर खेल रही है. ऐसे में टीम के तीन विकेट 15 ओवर में ही गिर गए. टीम उस वक्त सिर्फ 60 रन ही बना पाई थी.
रविवार को तिवारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि इस इनिंग्स को मैं अपनी अभी तक की सबसे बेहतरीन इनिंग्स बताउंगा. इस पारी को टॉप 7 इनिंग्स में डालना चाहूंगा. क्योंकि इससे पहले मैं 5 बार दोहरा शतक जड़ चुका है. ये पारी मेरे लिए काफी स्पेशल है.
तिवारी ने आगे कहा कि मैं काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन इस तरह की पारी का मुझे इंतजार था. केरल के खिलाफ मेरे पीठ में दिक्कत हो गई थी. मुझे पता था सब ठीक है बस एक अच्छी पारी खेलनी है और मुझे ये मौका मिला जिसका मैंने फायदा उठआया.