टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी रमजान को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया के निशाने पर हैं. मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था, ''रमजान मुबारक, आपका रमजान खुशनुमान और दुआओं से भरपूर हो.'' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसकी वजह से मनोज तिवारी को ट्रोल का शिकार होना पड़ा.


मनोज तिवारी ने ट्वीट के साथ जिस तस्वीर को शेयर किया उसमें उन्होंने इस्लामी पोशाक और टोपी पहने हुई थी. मनोज तिवारी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.



मनोज तिवारी पर आरोप लगाए गए कि वह इस तस्वीर के जरिए राजनीति में एंट्री करने का मौका बना रहे हैं. हालांकि मनोज तिवारी ने इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ घंटों बाद एक और तस्वीर को शेयर किया. दूसरी तस्वीर में मनोज तिवारी अलग-अलग धर्मों के त्योहारों के दौरान अलग-अलग तरह की ड्रेस पहने हुए नज़र आए.



मनोज तिवारी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों से धर्म के नाम पर भेद-भाव नहीं करने की अपील की. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज तिवारी की ये तस्वीरें 10-12 साल पुरानी हैं. मनोज तिवारी ने बताया है कि एक फोटोशूट के दौरान उन्होंने इन तस्वीरों को खींचवाया था.


मनोज तिवारी ने कहा है कि उन्होंने इस तस्वीर शेयर करते हुए सोचा नहीं था कि इस तरह का विवाद खड़ा हो जाएगा. मनोज तिवारी ने यह भी कहा है कि जिस तरह से सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया उससे वह काफी दुखी हुए हैं.


लोगों ने कहा अच्छा हुआ आईपीएल में नहीं बिके


मनोज तिवारी को इस साल आईपीएल के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा था. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, अच्छा हुआ आईपीएल में नहीं बिके.



वहीं यूजर ने सवाल उठाया कि आपको हिंदुओं के त्योहार पर मुकारकबाद देते हुए नहीं देखा.



केएल राहुल की सराहनीय पहल, मदद के लिए नीलामी से जुटाए 8 लाख रुपये