भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को कनाडा ग्लोबल टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने मार्की प्लेयर के तौर पर ड्राफ्ट किया है. टोरंटो टीम ने ट्वीटर के माध्यम से युवराज के अपने साथ जुड़ने की घोषणा की.


हालांकि युवराज ही नहीं भारत के एक और क्रिकेटर हैं जिनको इस टीम ने ड्राफ्ट किया है. यह क्रिकेटर हैं पंजाब के मनप्रीत सिंह गोनी, मनप्रीत भारत के लिए दो वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं.


 


दो वनडे इंटरनेशनल के अलावा मनप्रीत इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स, डेक्कन चार्जर्स, गुरजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी मैदान पर उतर चुके हैं.


इसके अलावा गोनी घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए 61 फर्स्ट क्लास, 55 लिस्ट और 90 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. हालांकि यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि ग्लोबल टी-20 लीग में युवराज और गोनी को हिस्सा लेने की मंजूरी देते हैं या नहीं.


इस बीच लीग के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है, "टोरंटो नेशनल्स ने ग्लोबल टी20 लीग के लिए युवराज सिंह के साथ करार किया है."


युवराज ने इसी महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई से दुनिया भर में होने वाली पेशेवर लीग्स में खेलने की अनुमति मांगी थी.


युवाराज ने हालांकि साफ कर दिया था कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे लेकिन विदेशी लीग्स में खेलने की उनकी इच्छा है.