News Maker of the Year Manu Bhaker: भारत की शूटिंग स्टार और 'स्पोर्ट्स आइकन ऑफ द ईयर' मनु भाकर ने एबीपी के साथ कई विषयों पर बात की. उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में एक नहीं बल्कि 2 मेडल जीते थे. इसी के साथ मनु ऐसी पहली भारतीय एकल एथलीट बनीं जिन्होंने एक ही ओलंपिक्स में 2 अलग-अलग मेडल जीते हों. अब उन्होंने विनेश फोगाट के ओलंपिक मेडल विवाद से लेकर खेल रत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसित सूची में शामिल ना होने पर बहुत बड़ा बयान दिया है.
विनेश फोगाट के ओलंपिक मेडल विवाद पर क्या कहा
दरअसल विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक्स की कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं. जब फाइनल मैच का दिन आया तो उन्हें तय सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक होने के लिए फाइनल ही नहीं बल्कि ओलंपिक खेलों से ही डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. इस खबर से पूरा भारतवर्ष बहुत आहत हुआ था.
इस पर मनु भाकर ने कहा, "बहुत दुख होता है जब एक एथलीट इतने बड़े लेवल पर खेल रहा हो और कल उसका गोल्ड मेडल मैच होने वाला हो. तभी अचानक एक ऐसी खबर आती है जो सबका दिल तोड़ कर रख देती है. ऐसी परिस्थिति का सामना करने के लिए हम किसी तरह की को तैयारी नहीं कर सकते, मैं जानती हूं कि विनेश के लिए वह परिस्थिति बहुत मुश्किल रही होगी. मैं जानती हूं कि वो अंदर से बहुत मजबूत हैं."
खेल रत्न विवाद पर भी बोलीं
हाल ही में खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों की अनुशंसित सूची जारी की गई थी. उसमें पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम ना होने से लाखों-करोड़ों लोग हैरान रह गए थे. कई सवाल उठे और यहां तक कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने खेल मंत्रालय से मनु का नाम लिस्ट में शामिल किए जाने की गुहार लगाई थी.
इस संबंध में मनु भाकर ने बताया, "खेल रत्न बहुत सममाननीय पुरस्कार है, जिसे प्राप्त करना मेरे लिए गौरव का विषय होगा. मुझे दुख हुआ है, लेकिन मेरी प्राथमिकता मेरे खेल में सर्वश्रेष्ठ करने की होती है. देश की नागरिक और एक एथलीट होने के नाते मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतूं. मैंने एक साल उम्मीद की थी कि मुझे पुरस्कार मिलेगा, लेकिन आगे जो भी होगा अच्छा ही होगा."
यह भी पढ़ें:
2025 में जमकर क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, फुल पैक है शेड्यूल; ऑस्ट्रेलिया से दो बार होगी भिड़ंत