Manu Bhaker Olympic Medals: पेरिस ओलंपिक्स में भारत के लिए दो मेडल लाने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर फिर से चर्चाओं में हैं. दरअसल मनु इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्हें जो ब्रॉन्ज मेडल मिले थे, उनका रंग उतरने लगा है. आमतौर पर ऐसा होता नहीं है, लेकिन रंग उतरने की स्थिति में फ्रेंच सरकार की संस्था 'Monnaie de Paris' मनु भाकर को नए मेडल उपलब्ध करवा सकती है. भारतीय निशानेबाज ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पेरिस ओलंपिक्स में मेडल जीतते ही मनु भाकर और कई अन्य एथलीटों ने पदक का रंग उतरने की शिकायत की थी. विश्व भर के काफी संख्या में एथलीट मेडलों पर से रंग उतरने की तस्वीरें साझा कर चुके हैं. इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को दी जा चुकी है, जिसने साफ किया है कि एथलीटों को इस समस्या का समाधान जरूर मिलेगा और उन्हें नए मेडल दिए जाएंगे. रंग उतरने की इस घटना के बाद कुछ फैंस ने तो सोशल मीडिया पर पेरिस ओलंपिक्स में एथलीटों को दिए गए मेडल्स को फेक बताया था.
पेरिस ओलंपिक समिति, फ्रेंच मिंट (फ्रांस सरकार की संस्था) के साथ मिलकर कार्य कर रही है और अगले कुछ हफ्तों के भीतर सभी मेडल रिप्लेस कर दिए जाएंगे. बताते चलें कि दावों अनुसार पेरिस ओलंपिक के 5,084 पदकों को ऐतिहासिक इमारत आयफिल टावर के लोहे से तैयार किया गया था. जहां तक मनु भाकर की बात है वो पिछले वर्ष ऐसी पहली भारतीय एथलीट बनी थीं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 2 अलग-अलग मेडल जीते हों. यह भी बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स के बाद मनु भाकर को किसी इवेंट में भाग लेते नहीं देखा गया है. मगर वो फैशन शो से लेकर KBC में आने तक निरंतर चर्चाओं में बनी रहीं.
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया में नहीं CSK का धाकड़ प्लेयर, तो भड़क उठा पूर्व क्रिकेटर; कोच गौतम गंभीर को लगाई लताड़