Watch: 'रिश्ता पक्का...', नीरज चोपड़ा से मिलीं मनु भाकर की मां तो आए दिलचस्प रिएक्शन; जानें किसने क्या कहा
Manu Bhaker: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर भारत के स्टार जैविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से बातचीत कर रही हैं.
Manu Bhaker Mother And Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते. भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल महिला शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दिलाया था. भारत ने कुल पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जबकि 1 सिल्वर मेडल आया. सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में जीता. अब पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा से बातचीत करती हुई दिख रही हैं. इस बातचीत पर फैंस ने दिलचस्प रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से कुछ बातचीत करती हैं और वह इसी दौरान नीरज का हाथ अपने सिर पर भी रखवाती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुई थी, जिसमें नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को कुछ बातचीत करते हुए देखा गया था. यहां देखें वीडियो...
Manu Bhaker's mother having a chat with Neeraj Chopra. pic.twitter.com/Zh10VCsiZA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
मनु की मां के साथ नीरज चोपड़ा की बातचीत की वीडियो देखते ही फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा, "रिश्ता पक्का." एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "सीधा ही रिश्ता कर दिया क्या इसका." एक और यूज़र ने इसी मज़ाकिया अंदाज में लिखा, "दहेज कितना लोगे बेटा." इसी तरह लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए. देखें रिएक्शन...
Rishta pakka
— Rohit !!! (@76Rohitvro) August 12, 2024
Manu and neeraj wedding coming soon
— Keshav Yadav (@KeshavYada95442) August 12, 2024
Sidha hi rishta kr diya kya iska 😹😹
— Lucifer (@provane_) August 12, 2024
Dahej kitna loge beta😂
— Script Writer (@andbhaakkt) August 12, 2024
I mean who wouldn’t like such a humble guy and his family?
— Rohit R (@RohitSLS) August 12, 2024
Rishteki bat chalrahihai shayad😁
— Clasher19CJ (@ClasherCJ17543) August 12, 2024
It's like tughe mere sar ki kasam meri beti se hi shadi krna
— Pandit☻ (@NeerajS7g) August 12, 2024
मनु भाकर ने रचा था इतिहास
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. मनु ने पहला मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था. फिर उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा किया था. इसी के साथ मनु भाकर भारत के लिए आजादी के बाद एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई थीं.
ये भी पढ़ें...
Watch: विनेश फोगाट को भारत रत्न दो... सपोर्ट में उतरी खाप पंचायत ने रखी 7 मांगें