वॉशिंगटन सुंदर बोले- टीम इंडिया में हैं कई रोल मॉडल, रवि शास्त्री की तरह ओपन भी करना चाहूंगा
वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि वह भारत के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री की तरह बल्लेबाजी की इच्छा रखता है. सुंदर ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मुझे टेस्ट में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो मेरे लिए यह एक आशीर्वाद होगा. मैं इस चुनौती स्वीकार करूंगा, जैसा कि हमारे कोच रवि शास्त्री ने किया था."
भारत के लिए डेब्यू करने के तीन साल बाद वॉशिंगटन सुंदर ब्रिस्बेन में खेलने का मौका मिला जब आर अश्विन को चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर होना पड़ा. यह सुंदर के अप्रत्याशित अवसर था. सुंदर ने अवसर को समझा और हाथों-हाथ लिया. मैच में उसने अच्छआ प्रदर्शन किया. सुंदर, ग्रेड क्रिकेट से एक टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज और एक ऑफ-स्पिनर थे. सुंदर को हमेशा एक व्हाइट बॉल ऑफ-स्पिनर के रूप में देखा जाता था, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी कर सकता है. दिसंबर में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम के लिए उन्हें चुना गया.
तमिलनाडु के लिए टॉप ऑर्डर पर की बल्लेबाजी सुंदर ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए काफी बार टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी की. उन्हें कभी भी ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बल्ले से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला, जहां उनकी 62 रन की पारी भारत को करीब लेकर आई.
ऑपनिंग की चुनौती है स्वीकार सुंदर ने कहा है कि मैं भारत के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री की तरह बल्लेबाजी की इच्छा रखता हूं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर मुझे टेस्ट में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो मुझे मेरे लिए यह एक आशीर्वाद होगा. मुझे लगता है कि मैं चुनौती स्वीकार करूंगा, जैसा कि हमारे कोच रवि शास्त्री क्रिकेट खेलने के दिनों में करते थे."
कोच रवि शास्त्री देते हैं प्रेरणा वाशिंगटन ने कहा,"रवि सर हमें अपने खेल के दिनों से बहुत प्रेरक स्टोरी सुनाते हैं. जैसे उन्होंने एक विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में डेब्यू किया, चार विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी की. वहां से कैसे वे एक टेस्ट ओपनर बने और उन सभी बड़े तेज गेंदबाजों को खेला. मैं उसके जैसे टेस्ट में बल्लेबाजी को खोलना पसंद करूंगा.'' सुदंर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बैटिंग का औसत की 32 से अधिक है, जिसमें टीम के लिए अधिक खेलने का मौक मिलने से सुधार हो सकता है.
भारतीय टीम में हैं कई रॉल मॉडल इस युवा खिलाड़ी को लगता है कि बाहर से कोई प्रेरणा लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भारतीय टीम बहुत सारे रोल मॉडल हैं. "एक यंगस्टर के रूप में जब मैं इंस्पेरिशन और मोटिवेशन के लिए देखता हूं, तो मुझे उस ड्रेसिंग रूम में बहुत सारे रोल मॉडल मिलते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन जो अच्छे परफॉर्मर हैं" ये हमेशा यंगस्टर्स को मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: KKR के कुलदीप यादव को रिटेन करने से हैरान हैं गौतम गंभीर, जानिए क्या है कारण
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चारों पिचों को ICC ने दी 'हाई रेटिंग'