India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के दमदार खिलाड़ी मार्को जानसेन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में विस्फोटक अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इससे पहले बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए विकेट भी लिया था. जानसेन को लेकर डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि जानसेन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा.


दरअसल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 11 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में मार्को जानेसन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं इसके बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 54 रनों की पारी खेली. जानसेन के परफॉर्मेंस को देखते हुए डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जानसेन 10 करोड़ के खिलाड़ी हैं.


जानसेन का अब तक इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने अभी तक 17 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 17 विकेट लिए हैं. जानसेन ने 139 रन भी बनाए हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए 23 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस फॉर्मेट में 35 विकेट लिए हैं. वे 13 टेस्ट मैचों में 49 विकेट हासिल कर चुके हैं.


आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. इससे पहले सभी टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी की थी. अब ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगेगी. जानसेन को भी मोटी रकम मिल सकती है. दक्षिण अफ्रीका के और भी खिलाड़ी हैं जो ऑक्शन के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. मेगा ऑक्शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होना है. पिछले सीजन का ऑक्शन भी विदेश में हुआ था.






यह भी पढ़ें : Sanju Samson: धोनी-विराट और रोहित-द्रविड़ की चाल, संजू सैमसन के पिता का बहुत बड़ा दावा; कहा - मेरे बेटे का करियर...