Australia vs England: बेन स्टोक्स की 127KpH की गेंद झेल नहीं पाया ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन, हाथ से गिरने लगा खून
Australia vs England The Ashes: बेन स्टोक्स की गेंद इतनी तेजी से बैट्समैन के हाथ में लगी कि उंगली से खून आने लगा.
Marcus Harris Ben Stokes Australia vs England The Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 185 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. वहीं इंग्लैंड के लिए पारी के लिए 16वां ओवर बेन स्टोक्स ने फेंका. स्टोक्स के इस ओवर की पहली गेंद इतनी तेज और खतरनाक थी कि इससे हैरिस जख्मी हो गए. उनकी उंगली से खून गिरने लगा. हालांकि इसके बाद ब्रेक लेकर ड्रेसिंग करवाने के बाद उन्होंने यह पूरा ओवर खेला.
दरअसल स्टोक्स इस पारी का 16वां ओवर फेंकने आए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद 127.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. यह गेंद बेहद तेज गति की थी और वह हैरिस की उंगली में जाकर लगी. गेंद की स्पीड इतनी हाई थी कि उनके उंगली से खून गिरने लगा. गेंद लगने के बाद हैरिस ने ग्लब्स निकाले और मैदान पर फिजियो को बुलाया गया. फिजियो ने ड्रेसिंग की और फिर यह आज के दिन का फाइनल ओवर घोषित कर दिया गया. इस ओवर को हैरिस ने पूरा खेला और फिर स्टम्प्स की घोषणा हो गई.
Blood for Marcus Harris after being hit on the glove 😬 #Ashes pic.twitter.com/QVrmy3iJwQ
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2021
इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक 185 रन बनाए. इस दौरान कप्तान जो रूट ने अर्धशतक लगाया. वहीं बेन स्टोक्स ने 25 रन और रोबिनसन ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवरों में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. टीम के लिए ओपनर मार्कस हैरिस ने 51 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. इसमें तीन चौके शामिल हैं. वहीं डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर आउट हो गए थे. जब कि नाथन लायन बिना खाता खोले क्रीज पर टिके हैं.