T20 WC 2022: स्टोइनिस ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, मैक्सवेल-वॉर्नर को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस तरह स्टोइनिस टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं.
AUS vs SL 2022, Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे. इस ऑलराउंडर ने महज 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 18 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने 21 गेंद पहले मैच जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला.
सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज बने स्टोइनिस
वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में मार्कस स्टोइनिस सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकार्ड डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल के नाम था. डेविड वार्नर और ग्लैन मैक्सवेल 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था, लेकिन अब मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. डेविड वार्नर ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था.
वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
ग्लैन मैक्सवेल ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. यह मैच बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया था. हालांकि, इसके बाद साल 2016 में भी मैक्सवेल ने यह कारनामा किया. साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ ग्लैन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर दूसरी बार अर्धशतक बनाया था. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच यह मैच कोलंबो में खेला गया था. वहीं, मार्कस स्टोइनिस का टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर स्टीफेन मर्ब हैं, जिन्होंने 2014 टी20 वर्ल्ड में 17 गेंदों पर यह कारनमा किया था.
ये भी पढ़ें-