Australia Squad for England Series: इंजरी के चलते पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis) अब पूरी तरह फिट हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से वह मैदान में वापसी करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वाड में उन्हें जगह दी है. उनके साथ ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिनर एश्टन अगार की भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. इन दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में आराम दिया गया था.


ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए अपने चार अहम खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. स्पिनर एडम जम्पा, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और ऑलराउंड ग्लेन मैक्सवेल पर्थ में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. हालांकि चारों खिलाड़ी कैनबरा में होने वाले दूसरे टी20 से प्लेइंग-11 के लिए उपलब्ध होंगे. 


इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वाड में कैमरून ग्रीन ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ग्रीन शामिल नहीं हैं.
 
पर्थ टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, जोस इंगलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट, एश्टन अगार, मिचेल स्वेपसन, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन.


बाकी दो टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, जोस इंगलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट, एश्टन अगार, मिचेल स्वेपसन, नाथन एलिस, केन रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड.


यह भी पढ़ें...


Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत


IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी