World Cup 2023: वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वापस आएगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, साथी खिलाड़ी ने किया दावा
Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी दमदार वापसी की है. इस बीच मार्कस स्टोइनिस ने मिचेल मार्श के एक खास मैसेज का खुलासा किया है.
Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुरुआत को अच्छी नहीं की थी, लेकिन अब बेहतरीन फॉर्म में वापस आ चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेला था, और उस मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, और उसमें भी ऑस्ट्रेलिया को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एक वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे आ गई थी, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीत की शुरुआत की, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया ने दो हार के बाद लगातार चार मैचों में जीत हासिल की और अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी खतरनाक लग रही है, और वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है.
मिचेल मार्श को वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा
इस बीच मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को एक मैसेज भेजा है, जिसका खुलासा खुद स्टोइनिस ने ही किया है. मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि, "उन्होंने (मिचेल मार्श) मुझे पिछली रात एक मैसेज भेजा, और कहा कि, 'मैं कुछ काम के लिए घर आया हूं, और फिर मैं वर्ल्ड कप जीतने के लिए वापस आ रहा हूं, ताकि मैं खुश हो सकूं."
ऑस्ट्रेलिया को अब इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. इन तीन टीमों में से इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें और नौवें स्थान पर है, और काफी खराब प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दोनों टीमों के खिलाफ आसानी से मैच जीत सकती है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान बढ़िया क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऐसा कैसे हो गया? फील्डिंग में भारत को पछाड़कर नंबर वन बनी पाकिस्तानी टीम