Novak Djokovic Reaction On Marcus Stoinis Wicket In BBL 2024-25: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2024-25 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट को देखने के लिए सर्बिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच भी पहुंचे. टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच डॉकलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसी मुकाबले को देखने के लिए जोकोविच पहुंचे. मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरने पर सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी हैरान रह गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बिग बैश लीग के सोशल मीडिया हेंडल के जरिए वीडियो शेयर किया गया, जिसमें नोवाक जोकोविच स्टैंड्स में बैठकर मैच का लुफ्त लेते नजर आए. मैच की पहली पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस पवेलियन लौटे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉम रॉजर्स की गेंद पर स्टोइनिस तेजी से शॉट लगाते हैं. गेंद हवा में काफी ऊपर जाती है. लेकिन बाउंड्री लाइन के पारे जाने से पहले ही लॉन्ग ऑन पर मौजूद केन रिचर्ड्सन कैच लपक लेते हैं.
पहले तो स्टोइनिस को अपने आउट होने पर यकीन नहीं होता है, फिर कैमरा स्टैंड्स में बैठे नोवाक जोकोविच की तरफ जाता है. जोकोविच भी स्टोइनिस के इस विकेट को देखकर पूरी तरह हैरान रह जाते हैं. बताते चलें कि स्टोइनिस 10 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. यहां देखें वीडियो...
165 रनों पर ऑलआउट हुई मेलबर्न स्टार्स
मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम 20 ओवर में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 173.08 के स्टाइक रेट से 90 रन बनाए. इस पारी में मैक्सवेल ने 4 चौके और 10 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें...